चोट की वजह से खत्म हो सकता है Bumrah का करियर, BCCI ‌को दी गई चेतावनी

लगातार टेस्ट मैच खेलने से बचने की दी हिदायत
चोट की वजह से खत्म हो सकता है Bumrah का करियर, BCCI ‌को दी गई चेतावनी
Published on

नई दिल्ली - भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ की चोट को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने बीसीसीआई को चेतावनी दी है कि अगर बुमराह को उसी जगह दोबारा चोट लगी, तो उनके करियर पर खतरा मंडरा सकता है। फिलहाल, जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

क‌ब लगी थी चोट ?

31 वर्षीय बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन पीठ में चोट लगी थी। सिडनी में उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया, जिसमें शुरुआत में केवल पीठ दर्द की बात सामने आई, लेकिन बाद में यह तनाव संबंधित चोट निकली। इसी कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए।

क्या कहा बांड ने ?

बांड ने अपने बयान में कहा कि , 'देखिए मेरे ख्‍याल से बुमराह ठीक हो जाएंगे। मगर उनका कार्यभार प्रबंधन मायने रखेगा। आगे के दौरे और कार्यक्रम पर गौर करें तो देखना होगा कि उन्‍हें ब्रेक देने का विकल्‍प कहां हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'यह भी जानना होगा कि खतरनाक समय कौन-सा है। यह बदलाव वाला समय खतरनाक साबित हो सकता है, जैसे आईपीएल खेलने के बाद टेस्‍ट चैंपियनशिप में हिस्‍सा लेना जोखिमभरा हो सकता है।'

बांड ने दी चेतावनी

शेन बांड ने भारतीय टीम प्रबंधन को चेतावनी दी है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि बुमराह को लगातार दो से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने नहीं देना चाहिए। बांड का मानना है कि अगर उनकी पीठ पर दोबारा उसी स्थान पर चोट लगती है, तो यह उनके करियर के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in