विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने बुमराह, मंधाना

विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने बुमराह, मंधाना

वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को वर्ष का अग्रणी टी-20 क्रिकेटर चुना गया
Published on

नई दिल्ली : भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मंगलवार को विजडन क्रिकेट अलमैनेक के 2025 संस्करण में विश्व का अग्रणी पुरूष क्रिकेटर चुना गया जबकि महिला वर्ग में स्मृति मंधाना को यह सम्मान मिला। दोनों भारतीय खिलाड़ियों को पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन के कारण यह सम्मान दिया गया है।

बुमराह की उपलब्धियां : 31 वर्ष के बुमराह ने 2024 सत्र में 14.92 की औसत से 71 टेस्ट विकेट लिये जो एक वर्ष में इस औसत से किसी गेंदबाज द्वारा लिये गए सर्वाधिक विकेट हैं। वह 20 से कम की औसत से 200 विकेट लेने वाले पहले टेस्ट गेंदबाज हैं। आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने 13.06 की औसत से 32 विकेट लिये। टी-20 विश्व कप में उन्होंने 4.17 की इकॉनॉमी से 15 विकेट लिये और 2013 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की पहली खिताबी जीत में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे।

इसलिए स्मृति मंधाना को किया सम्मानित : महिला वर्ग में सीनियर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को यह सम्मान मिला। 28 वर्ष की मंधाना ने 2024 में 1659 रन बनाये जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी महिला क्रिकेटर द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में रिकॉर्ड है। इसमें 4 वनडे शतक शामिल थे जो भी एक रिकॉर्ड है। मंधाना दो बार यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी बनी। वह 2018 में भी इस सम्मान के लिये चुनी जा चुकी हैं। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को वर्ष का अग्रणी टी-20 क्रिकेटर चुना गया।

1889 से शुरू हुई थी यह परंपरा : विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड क्रिकेट का सबसे पुराना व्यक्तिगत पुरस्कार है। 1889 से यह परंपरा शुरू हुई थी। अब हर साल यह लिस्ट विजडन जारी कर रहा है, जिसका चुनाव पिछले सीजन में प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। कोई भी खिलाड़ी एक बार से ज्यादा बार यह पुरस्कार नहीं जीत सकता है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in