

कोलकाता : श्री गणेश सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माने जाते हैं। उनका ध्यान करने मात्र से ही जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। यही वजह है कि कोई भी मांगलिक कार्य शुरू करने से पहले गणेश भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। बुधवार का दिन गणपति को समर्पित है। आज के दिन भक्त भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। मान्यता है कि बुधवार के दिन किए गए उपायों से गणपति जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे विघ्न हर लेते हैं।