बजट पर पाकिस्तान के साथ बातचीत रचनात्मक : IMF

IMF ने दिया बयान
बजट पर पाकिस्तान के साथ बातचीत रचनात्मक : IMF
Published on

इस्लामाबाद : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने शनिवार को कहा कि उसने आगामी बजट पर पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ रचनात्मक चर्चा की है। वैश्विक निकाय ने आने वाले दिनों में बातचीत जारी रखने की प्रतिबद्धता भी जताई। आईएमएफ टीम ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा करने के लिए 19 मई को इस्लामाबाद में उच्च स्तरीय नीति वार्ता शुरू की, जो कई दिनों तक चली। हालांकि वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकल सका, जिससे सरकार को बजट की घोषणा 10 जून तक टालनी पड़ी।

आईएमएफ के मिशन प्रमुख नाथन पोर्टर ने एक बयान में कहा, ‘हमने अधिकारियों के साथ उनके वित्त वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों, व्यापक आर्थिक नीति, 2024 की विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) और 2025 की लचीलापन एवं स्थिरता सुविधा (आरएसएफ) के तहत सुधार एजेंडे पर रचनात्मक चर्चा की। हम आने वाले दिनों में अधिकारियों के साथ वित्त वर्ष 2025-26 के बजट पर सहमति बनाने के लिए चर्चा जारी रखेंगे।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in