Budget 2025: किसान क्रेडिट कार्ड में बड़े बदलाव की घोषणा

कृषि क्षेत्र को मिलेगी राहत
kisan credit card.jpg
Published on

नई दिल्ली - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते हुए किसानों के लिए बहुत बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने किसानों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। इससे देश के लाखों किसानों को लाभ होगा। इस फैसले से किसानों को सस्ते दर पर ऋण मिलेगा जिसकी मदद से वह अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकेंगे।

खास तौर पर बिहार के किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस ऐलान से खास तौर पर छोटे किसानों को जोरदार फायदा होगा। इससे रूरल डिमांड में काफी इजाफा देखा जा सकता है। इससे गांवों की अर्थव्यवस्‍था में भी काफी सुधार देखने को मिल सकता है।

kisan credit card 1.jpg

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड ?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत, किसानों को उनकी कृषि आवश्यकताओं के अनुसार समय पर ऋण प्रदान किया जाता है, जिससे वे एक ही स्थान से विभिन्न कृषि कार्यों के लिए ऋण ले सकते हैं।

किसान योजना के अंतर्गत, किसानों को ब्याज दरों में 2% की छूट मिलती है, और समय पर या पूर्व में ऋण चुकाने पर 3% की अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जाता है। ‌इससे अतिरिक्त, केसीसी के माध्यम से किसानों को फसल बीमा, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा, और परिसंपत्ति बीमा का कवरेज भी मिलता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in