आगरपाड़ा बीटी रोड पर टोटो को कार ने मारी टक्कर, 2 महिलाएं मरीं

btroadaccident
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

आगरपाड़ा : बेलघरिया थाना अंतर्गत आगरपाड़ा तेतुलतल्ला इलाके में बीटी रोड पर बुधवार की शाम एक टोटो को बैरकपुर से डनलप की ओर जा रही कार ने टक्कर मार दी। टोटो में दो महिलाएं थीं जिन्हें लेकर ड्राइवर बीटी रोड पार कर रहा था तभी तेज गति में आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों महिलाएं सड़क पर जा गिरीं और कार के पिछले चक्के के नीचे आ गयीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों की उम्र लगभग 50 साल बतायी गयी है। वहीं गंभीर रूप से घायल टोटो ड्राइवर को कमरहट्टी के सागरदत्ता अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया गया है कि अक्षय तृतीया पर बुधवार को दोनों महिलाओं ने वह टोटो बुक किया था और टोटो से वे दोनों आगरपाड़ा गंगा स्नान करने गयी थीं। गंगा स्नान के बाद वे दोनों घर लौट रही थीं जब हादसे का शिकार हो गयीं। खड़दह थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर कार्रवाई करते हुए बीटी रोड से घातक वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था को बहाल करवाया। साथ ही कार ड्राइवर से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in