
सन्मार्ग संवाददाता
कूचबिहार : एक बार फिर बांग्लादेशी नागरिक के भारत में घुसने के प्रयास को बीएसएफ ने असफल कर दिया है। शनिवार की सुबह कूचबिहार जिले के शीतलकुची राजारबाड़ी सीमा क्षेत्र से तीन बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे। सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान की नजर जैसे ही उन पर पड़ी, जवानों ने भारत में प्रवेश करने से रोक दिया। वहीं इस घटना से सीमा क्षेत्र इलाके में हलचल मच गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन तीन लोगों में दो पुरुष एवं एक महिला थी। सूत्रों की मानें तो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसने में बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड द्वारा मदद की जाती है। ऐसे में भारतीय सीमा क्षेत्र इलाके के रहने वाले इस घटना से काफी डरे हुए हैं। इस घटना को लेकर शीतलकुची राजारबाड़ी निवासी हारूं बर्मन ने कहा कि सुबह हमें जानकारी मिली कि तीन बांग्लादेशी नागरिक हमारे देश में घुसने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन हमारे बीएसएफ जवानों में उन्हें रोक दिया। वहीं यह घटना पहली बार नहीं है। बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस तरह की घटना ज्यादा देखी जा रही है।