बीएसएफ के जवानों ने की बड़ी कार्रवाई

भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बीएसएफ ने तस्कर को पकड़ा, 2.82 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट बरामद
बीएसएफ के जवानों ने की बड़ी कार्रवाई
Published on

कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक तस्कर को पकड़ा और उसके कब्जे से 20 किलोग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए। अर्धसैनिक बल द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। जारी बयान में कहा गया कि होरंदीपुर सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ की 32वीं बटालियन को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली कि सीमा के पास मुस्लिमपारा गांव का एक भारतीय नागरिक बांग्लादेश से लाए गए अवैध सोने की तस्करी होरंदीपुर इलाके से करने योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात जवानों को सतर्क कर दिया गया। इसमें बताया गया कि शनिवार सुबह करीब छह बजे बीएसएफ जवानों ने बांस के घने जंगल के पीछे एक व्यक्ति को घूमते देखा। बयान में बताया गया कि व्यक्ति को तुरंत घेरकर पकड़ लिया गया और उसकी तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक का पैकेट बरामद हुआ जिसमें लगभग 2.82 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के 20 बिस्कुट मिले। तस्कर को मौके पर ही पकड़ लिया गया और आगे की पूछताछ के लिए होरंदीपुर सीमा चौकी लाया गया। बयान में बताया गया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपी और जब्त किए गए सोने के बिस्कुट को संबंधित प्राधिकारियों को सौंप दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in