बीएसएफ ने 44 लाख का सोना जब्त किया

bsf
Published on

कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नदिया जिले से 44 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना जब्त किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 11वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार को बैजनाथपुर इलाके में 439.23 ग्राम सोना जब्त किया। बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि सोना एक काले थैले में रखा गया था जो कि भारत-बांग्लादेश सीमा से लगभग 50 मीटर दूर झाड़ियों में छिपाया गया था। बरामद सोने को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है। बीएसएफ अधिकारी ने सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों से अपील की कि यदि उन्हें सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी मिले तो वे तुरंत इसे ‘सीमा साथी’ हेल्पलाइन नंबर 14419 पर फोन कर या फिर संदेशों के माध्यम से साझा करें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in