arrest

रात के अंधेरे में नदी पार कर आ रहे थे दोनों

बीएसएफ की गश्ती टीम ने उनकी कोशिश को किया नाकाम
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बशीरहाट : कालिंदी नदी पार कर भारत में प्रवेश करते समय दो बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ ने पकड़ लिया। इसके बाद बशीरहाट के हेमनगर थाने की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों के नाम मोहम्मद सुरमन हुसैन गाजी और अजीजुल इस्लाम हैं। दोनों बांग्लादेश के सतखीरा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ये दोनों बांग्लादेशी नागरिक रात में सुंदरवन से सटे इलाके में कालिंदी नदी पार कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। उस समय नदी में गश्त लगा रहे बीएसएफ के जवानों ने इन्हें देख लिया और हिरासत में लेकर हेमनगर थाने की पुलिस को सौंप दिया। हेमनगर थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर बशीरहाट कोर्ट में पेश किया। सीमा पर बीएसएफ और फिर जिला पुलिस की इलाके में कड़ी नजरदारी के बावजूद देखा जा रहा है कि घुसपैठिये इस तरह से नदी पार कर आने की भी कोशिश कर रहे हैं हालांकि उनके इरादों को विफल करने में बीएसएफ व पुलिस सफल रही। सीमा सुरक्षा बल के साथ ही पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वे भारत में क्यों प्रवेश कर रहे थे और उनके इरादे क्या थे।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in