Podcast छोड़ कर जाने के बाद Bryan Johnson ने कही बड़ी बात

वायु गुणवत्ता पर उठाए गंभीर सवाल
Podcast छोड़ कर जाने के बाद Bryan Johnson ने कही बड़ी बात
Published on

नई दिल्ली - आज से कुछ दिन पहले अमेरिकी करोड़पति ब्रायन जॉनसन खराब वायु गुणवत्ता का हवाला देते हुए निखिल कामथ के पॉडकास्ट को छोड़ कर चले गए थे। इसके बाद अब उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जिस खराब वायु गुणवत्ता के संपर्क में आते हैं, उस पर उनका गुस्सा जायज है। यह स्वास्‍थ्य को गंभीर हानी पहुचाता है।

जाॅनसन ने बताया ‌कि वह इसलिए पॉडकास्ट छोड़ कर गए क्योंकि प्रदूषण के कारण उनकी त्वचा पर चकत्ते पड़ गए थे और साथ ही साथ उनकी आंखें और गला भी जल रहा था।

एक्स पर एक अध्ययन का हवाला देते हुए ब्रायन ने बताया कि वायु प्रदूषण से लीवर में सूजन, फाइब्रोसिस, रक्त वसा में असंतुलन और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक अगर 100 से ऊपर है तो यह किसी भी रूप में सुरक्षित नहीं है।

नितिन कामथ ने यह कहा...

ब्रायन जॉनसन के पोस्ट के बाद निखिल कामथ के भाई नितिन कामथ ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि ब्रायन जॉनसन से मिलने के बाद मेरे लिए सबसे बड़ी सीख यह थी कि मैंने उस मिथक को तोड़ दिया था। जिस पर मैं कभी विश्वास करता था कि भारत में केवल दिल्ली में वायु गुणवत्ता की समस्या है, और यह केवल सर्दियों में होती है। हमने मुंबई के बांद्रा में समुद्र के सामने वाले अपार्टमेंट में पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया, और AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 160+ था। यदि बांद्रा में एक्यूआई इतना अधिक था, तो शहर के अधिक भीड़-भाड़ वाले हिस्सों में स्तर की कल्पना करें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in