

खड़गपुर: महिलाएं अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं, जिसका उदाहरण पश्चिम मिदनापुर के बेलदा इलाके में देखने को मिला। सूत्रों के अनुसार ननदोई ने अपनी सलहज को घर में अकेले पाकर उसके साथ जबरन सबंध बनाने का प्रयास किया लेकिन सलहज द्वारा मना करने पर जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना इलाके के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय और पुलिस सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मिदनापुर जिले के बेलदा थाना इलाके में रहने वाली एक महिला का पति, ससुर, सास और घर के सभी लोग 4 अप्रैल को कहीं निमंत्रण पर गए थे। 23 वर्षीय महिला दोपहर की धूप में बाहर नहीं गई क्योंकि उसका बच्चा छोटा है। वह अपनी तीन महीने की बच्ची के साथ घर के अंदर सो रही थी। आरोप है कि उसी समय उसकी ननद का 35 वर्षीय पति अर्थात ननदोई चुपचाप उसके घर आया और उसे नींद से जगा कर उसके साथ अनुचित व्यवहार किया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह राजी नहीं हुई तो उसके ननदोई ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश की। उसके तुरंत बाद जब गृहवधु चिल्लाई तो आरोपी ननदोई वहां से भाग गया। यह भी आरोप है कि जाते समय उसने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना 4 अप्रैल (शुक्रवार) की दोपहर को घटी लेकिन रविवार, 6 अप्रैल को गृहवधु ने हिम्मत जुटाकर घर में सबको यह बात बता दी। उसके बाद ही 23 वर्षीय गृहिणी ने बेलदा पुलिस स्टेशन में बलात्कार का प्रयास, छेड़छाड़, धमकी और मारपीट का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को बेलदा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और अदालती सूत्रों के अनुसार, सोमवार दोपहर जब आरोपी को अदालत में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।