ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मोदी से बात की

जाने क्या है पूरा मामला
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मोदी से बात की
Published on

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की और कहा कि वह पहलगाम में हुए आतंकी हमले से ‘बेहद आहत’ हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ ने एक विज्ञप्ति जारी की, जिसमें कहा गया है कि स्टॉर्मर ने ब्रिटिश लोगों की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की और दोनों नेताओं ने संपर्क में रहने पर सहमति जताई।

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री (स्टॉर्मर) ने बातचीत की शुरुआत में कहा कि वह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले से बेहद आहत हैं, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की दुखद जान चली गई। उन्होंने ब्रिटिश लोगों की ओर से सभी पीड़ितों, उनके प्रियजनों और भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।’

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि स्टॉर्मर ने ‘भारतीय धरती पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले’ में निर्दोष लोगों की मौत होने पर गहरी संवेदना व्यक्त की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘उन्होंने बर्बर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि ब्रिटेन इस दुखद घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़ा है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in