

हुगली :पांडुआ ब्लॉक के जायर हाई स्कूल परिसर में उदीशा-नए भोर की रोशनी' संस्था के तत्वावधान में शनिवार को चंदननगर के महकमा अस्पताल और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां करीब साठ लोगों ने रक्तदान किया और सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। संस्था की ओर से सुलतानिया हाई मदरसा के शिक्षक काजी मफिजुल हक ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस अवसर पर ब्लॉक के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रिटायर्ड सेना अधिकारी नरेश चंद्र दास को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं के साथ-साथ समाज के अन्य वर्गों से भी लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही बुजुर्गों की विशेष देखभाल के उद्देश्य से जेरियाट्रिक क्लिनिक की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श निःशुल्क दिया गया।