रिश्वत का आरोप : ED के उपनिदेशक चिंतन गिरफ्तार

जाने क्या है पूरा मामला
रिश्वत का आरोप : ED के उपनिदेशक चिंतन गिरफ्तार
Published on

नई दिल्ली : सीबीआई ने ओडिशा में ईडी के उपनिदेशक चिंतन रघुवंशी को भुवनेश्वर के एक व्यवसायी से 20 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चिंतन रघुवंशी ने ढेंकानाल में पत्थर खनन का कारोबार करने वाले व्यवसायी रतिकांत राउत के खिलाफ दर्ज ईडी के एक मामले में उन्हें ‘राहत’ दिलाने के एवज में कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये की मांग की थी। अधिकारियों ने बताया कि ईडी को सूचना मिली थी कि अधिकारी राउत से कथित रिश्वत की पहली खेप लेने वाले हैं, जिसके बाद ईडी ने गुरुवार को एक जाल बिछाया। सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार राउत ने ईडी से संपर्क किया था और शिकायत की थी कि उन्हें इस साल मार्च में भुवनेश्वर में ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

प्राथमिकी में कहा गया है कि रघुवंशी ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया और मामले में ‘राहत’ पाने के लिए भगती नामक व्यक्ति से मिलने को कहा। राउत ने जब इतनी बड़ी रकम जुटाने में अपनी असमर्थता जतायी तो भगती ने उनकी बात रघुवंशी से कराई, जिन्होंने मांग घटाकर 2 करोड़ रुपये कर दी। उन्होंने बताया कि 2013 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी रघुवंशी को कथित तौर पर अभियान के दौरान पकड़ा गया और बाद में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in