

रायपुरः भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मैच अब से कुछ देर में रायपुर में शुरू होगा। दोनों टीम मैदान में पहुंच चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बावुमा को पहले मैच में विश्राम दिया गया था। उनके अलावा केशव महाराज और लुंगी एनगिडी की दक्षिण अफ्रीका की टीम में वापसी हुई है। भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत तीन मैच की सीरीज में अभी 1-0 से आगे है।
भारत ने रांची में एक रोमांचक मैच में जीत हासिल की थी। विराट कोहली के शतक और रोहित शर्मा तथा केएल राहुल के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने रांची वनडे जीत लिया था। अब अगर रायपुर में भी भारत जीत जाता है तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगा। इस तरह से टेस्ट में 0-2 से मिली हार से भारत को कुछ राहत मिलेगी।
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम , मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, प्रनेलन सुब्रायन/केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।