

कैलिफोर्निया : अमांडा गुटिएरेस के स्टॉपेज समय में किये गोल की मदद से ब्राजील की महिला फुटबॉल टीम ने दूसरे प्रदर्शन मैच में पेरिस ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अमेरिका को 2-1 से हराया। ब्राजील महिला टीम की यह 2014 के बाद अमेरिका पर पहली जीत है। इससे पहले शुरुआती प्रदर्शनी मैच में अमेरिका ने ब्राजील पर 1-0 की जीत दर्ज की थी। कैटरीना मैकेरियो ने मैच के शुरू होने के 34वें सेकेंड में ही गोल कर अमेरिका को शानदार शुरुआत दिलायी। उन्होंने एलिसा थॉम्पसन से मिली पास पर अपना चौथा मैच खेल रही ब्राजील की गोलकीपर नताशा को आसानी से चकमा देकर अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां गोल किया।
अमांडा ने मारा आखिरी गोल
ब्राजील ने कैरोलिना के गोल से मैच के 24वें मिनट में बराबरी हासिल कर ली। यह मुकाबला बराबरी की तरफ बढ़ रहा था लेकिन अमांडा ने आखिरी क्षणों (90+5 मिनट) में गोल कर टीम को 14 दिसंबर 2014 के बाद पहली बार अमेरिका के खिलाफ जीत पक्की कर दी। यह दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कोनेमबोल) में शामिल किसी देश की अमेरिका के खिलाफ उसकी घरेलू सरजमीं पर पहली जीत है।