डनलप ब्रिज पर सरेआम गुंडागर्दी: बस कर्मी को पिस्तौल की बट से पीटा, नकदी लूटी !

Brazen act of hooliganism on Dunlop Bridge: Bus conductor beaten with a pistol butt, cash looted!
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बरानगर: बरानगर थाना के डनलप में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। डनलप ब्रिज के पास बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर चल रहे एक अवैध जुए के अड्डे से निकले असामाजिक तत्वों ने एक निजी बस संस्था के कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया और उनसे लूटपाट की। त्योहारों के इस मौसम में, जब सड़कों पर पुलिस की भारी मुस्तैदी का दावा किया जाता है, ऐसी घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बस स्टैंड पर इंतजार के दौरान हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक का नाम सुभाष बसु है, जो एक निजी बस कंपनी में बतौर कर्मचारी कार्यरत है। गुरुवार को सुभाष डनलप ब्रिज के पास स्थित बस स्टैंड पर अपने गंतव्य के लिए बस पकड़ने का इंतजार कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वहीं पास में बेलघरिया एक्सप्रेसवे के एक हिस्से पर अवैध रूप से जुए का अड्डा चल रहा था, जहाँ संदिग्ध लोग जमा थे।

अचानक उस अड्डे से कुछ बदमाश निकलकर सुभाष के पास आए और उनसे रंगदारी के रूप में पैसों की मांग करने लगे। जब सुभाष ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पैसे देने से साफ इनकार कर दिया, तो अपराधी हिंसक हो उठे। बदमाशों ने आव देखा न ताव और सुभाष पर पिस्तौल की बट से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। हमले में सुभाष के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में बदमाश उनके पास मौजूद नकदी और कीमती सामान छीनकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई और जुए के अड्डे पर छापा

घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बरानगर थाने की पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची। आक्रोशित स्थानीय लोगों और पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने तुरंत उस स्थान पर छापेमारी की जहाँ जुए का खेल चल रहा था। पुलिस ने वहां मौजूद जुए के बोर्ड, ताश और अन्य सामग्रियों को जब्त कर अड्डे को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी वहां से भागने में सफल रहे।

स्थानीय लोगों में पनपा रोष

बरानगर थाने की पुलिस ने सुभाष बसु की लिखित शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार बदमाशों की पहचान की जा सके। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि डनलप जैसे व्यस्त इलाके में एक्सप्रेसवे के ऊपर लंबे समय से अवैध गतिविधियां चल रही हैं, जिससे आम राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। व्यापारियों और बस कर्मियों ने मांग की है कि इस क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in