KKR की हार के बाद Bravo ने दिया बड़ा बयान

कोलकाता की टीम को अपने ही घर ईडन गार्डन्स में गुजरात से करारी हार का सामना करना पड़ा
KKR की हार के बाद Bravo ने दिया बड़ा बयान
Published on

कोलकाता - आईपीएल 2025 में अप्रैल के एक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में गुजरात से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। यह सीजन में केकेआर की पांचवीं हार रही। टीम के मेंटोर ड्वेन ब्रावो ने मैच के बाद माना कि बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी साफ नजर आ रही है और उन्होंने टीम की कमजोरियों की ओर इशारा किया। गुजरात ने इस मुकाबले में कोलकाता को 39 रन से हराया। ब्रावो ने इस हार का कारण पिच को नहीं बताया, बल्कि प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया।

क्या बोले ब्रावो ?

ब्रावो ने मैच के बाद कहा, 'आईपीएल एक कड़ा टूर्नामेंट है और जब आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं, तो आप जानते हैं कि बल्लेबाज ऐसे दौर में बैकफुट पर चले जाते हैं, जहां उनका आत्मविश्वास डिग जाता है। इस समय यही हो रहा है। इसलिए जैसा कि मैंने कहा, हमें बस उनका समर्थन करते रहना होगा और उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारे बल्लेबाजों में अभी आत्मविश्वास की कमी है जिसके कारण वह रन नहीं बना पा रहे हैं।'

विकेट में कुछ गड़बड़ नहीं

ब्रावो ने कहा, 'अच्छी फॉर्म आत्मविश्वास लाती है। ईमानदारी से कहें तो इस समय हमारे पास वह आत्मविश्वास नहीं है।' ईडन गार्डन्स की पिच इस सत्र में सुर्खियों में रही है क्योंकि घरेलू टीम केकेआर को इससे मदद नहीं मिल रही है। लेकिन ब्रावो ने पिच को दोष देने से परहेज किया।

ब्रावो ने स्वीकार की हार

ब्रावो ने अपनी टीम की हार को स्वीकार किया और पिच को लेकर कहा, 'विकेट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है। मैं यहां विकेट के बारे में बात करने नहीं आया हूं। मुझे लगता है कि दोनों टीमें एक ही विकेट पर खेलती हैं। हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली। उन्होंने हमसे बेहतर खेल दिखाया।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in