बंगाल में नहीं चलेगी डिटेंशन कैंप : ब्रात्य बसु

राज्य सरकार ने केंद्र को दी कड़ी चेतावनी
शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु
शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु
Published on

कोलकाता: राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए साफ कहा है कि राज्य में किसी भी हाल में डिटेंशन कैंप नहीं बनने दिया जाएगा। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह असम में डिटेंशन कैंप बनाकर बांगालियों को कैद कर रही है, वैसा षड्यंत्र बंगाल में सफल नहीं होगा।

ब्रात्य ने तीखे लहजे में कहा, यह मत भूलिए कि इस राज्य की मुख्यमंत्री का नाम ममता बनर्जी है। बंगाल में एनआरसी या डिटेंशन कैंप जैसी अमानवीय योजनाएं नहीं चलने दी जाएंगी। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बांग्लाभाषियो के अस्तित्व पर हमला करना चाहती है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस इसके खिलाफ डटकर खड़ी है।

शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि बंगाल की संस्कृति, अस्मिता और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए राज्य सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। तृणमूल नेताओं का मानना है कि केंद्र का उद्देश्य लोगों में डर फैलाना है, लेकिन बंगाल में यह राजनीति नहीं चलेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार किसी भी साजिश को नाकाम कर देगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in