अहिरीटोला घाट के निकट लांच से गंगा नदी में कूदा युवक

नॉर्थ पोर्ट थाना इलाके की घटना
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : सर्दियों की रात, ठंडी हवा, सिर के ऊपर खुला आसमान, सामने चौड़ी नदी। बिहार का एक नौजवान नशे में धुत होकर ऐसे खूबसूरत कुदरती माहौल का मजा ले रहा था। लेकिन अचानक वह खुशी से झूम उठा और फिर सीधे लॉन्च से गंगा में कूद गया! रविवार रात अहिरीटोला घाट के पास हुए हादसे की खबर मिलते ही नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस तुरंत वहां पहुंची। नौजवान की तलाश के लिए एक गोताखोर को नदी में उतारा गया है। जांच अधिकारी अब लापता युवक के दोस्त से पूछताछ कर रहे हैं जो घटना के समय नौजवान के साथ था। लापता युवक का नाम राज कुमार (40) है। राज कुमार असल में बिहार का रहने वाला है। वह काम के सिलसिले में हावड़ा में रहता है। रविवार दोपहर राज अपने एक दोस्त के साथ अहिरीटोला की तरफ आया था। दोनों ने शराब पी। शाम तक राज ने अहिरीटोला घाट से लॉन्च से हावड़ा लौटने का फैसला किया। इसके मुताबिक, उसने और उसके दोस्त एक लॉन्च पर सवार हो गए। ठंडी सर्दियों की हवा में गंगा का नजारा बहुत खूबसूरत लग रहा था। लेकिन ऐसे खूबसूरत पल में अचानक अंधेरा छा गया। राज ने लॉन्च के डेक से सीधे गंगा में छलांग लगा दी! राज के दोस्त ने नॉर्थ पोर्ट पुलिस स्टेशन को घटना के बारे में बताया कि वह शराब पीने के बाद बहुत अच्छे मूड में था। वह लॉन्च के डेक पर खड़ा होकर कहानियां सुना रहा था और कभी-कभी गाना भी गा रहा था। लेकिन उसके दोस्त ने पुलिस को बार-बार यही बयान दिया कि राज खुशी में गंगा में कूद गया, उसका सुसाइड करने का कोई इरादा नहीं था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in