बागडोगरा आ रहे विमान में बम की धमकी

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सुबह लगभग 8.46 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6ई-6650 में बम होने की सूचना मिली।
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

लखनऊः दिल्ली से बागडोगरा जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद विमान को रविवार सुबह लखनऊ हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।

अधिकारियों के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सुबह लगभग 8.46 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6ई-6650 में बम होने की सूचना मिली। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही और निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान का मार्ग परिवर्तित किया गया और उसे सुबह 9.17 बजे आपात स्थिति में लखनऊ हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।

लखनऊ पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद विमान को एक अलग स्थान पर खड़ा किया गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान, एक टीशू पेपर पर हाथ से लिखा एक नोट मिला, जिस पर "प्लेन में बम" लिखा था। पुलिस ने बताया कि विमान में आठ शिशुओं सहित 222 यात्री, दो पायलट और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।

यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया

अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते, सुरक्षा एजेंसियां ​​और हवाई अड्डा अधिकारी विमान की गहन सुरक्षा जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियां ​​स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं।

बयान के अनुसार आगे की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है और विस्तृत जानकारी जुटायी जा रही है। पुलिस ने बताया कि कानून व्यवस्था सामान्य और नियंत्रण में है।

सांकेतिक तस्वीर
विवाद बढ़ने पर एआर रहमान ने दी सफाई, कहा- भारत मेरी प्रेरणा, मेरा गुरु

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in