पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुआ बम धमाका

धमाके की वजह से 4 लोगों ने गवाई जान और 20 लोग घायल
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुआ बम धमाका
Published on

नई दिल्ली - भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बीच, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से एक बम धमाके की खबर सामने आई है। यह धमाका किला अब्दुल्ला जिले के जब्बार मार्केट के पास रविवार को हुआ, जिसमें कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हुए हैं। धमाके से आसपास की इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानें ढह गईं और कुछ में आग भी लग गई। इस घटना पर डिप्टी कमिश्नर रियाज खान ने बताया कि विस्फोट में चार लोगों की जान चली गई है और 20 घायल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह मार्केट फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के किले की पिछली दीवार के पास स्थित है।

कब हुआ धमाका ?

विस्फोट के बाद कुछ समय के लिए अज्ञात हमलावरों और फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गोलीबारी भी हुई। यह घटना उस समय हुई जब कुछ ही दिन पहले खुजदार जिले के नाल क्षेत्र में स्थित एक चेक पोस्ट पर अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया था, जिसमें चार लेवी कर्मियों की मौत हो गई थी।

प्रवर्तन अधिकारियों ने इलाके को किया सील

बलूचिस्तान पिछले करीब बीस वर्षों से स्थानीय जातीय बलूच संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए आरोपों के चलते अशांति का शिकार बना हुआ है। विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और बड़े पैमाने पर तलाशी और निकासी अभियान शुरू किया। घायलों में एक आदिवासी बुजुर्ग हाजी फैजुल्लाह खान गबीजई के निजी सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ कई राहगीर भी शामिल हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in