अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ बम विस्फोट

FBI ने बताया आतंकी हमला
अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ बम विस्फोट
Published on

पाम स्प्रिंग्स - कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स शहर में शनिवार को एक क्लिनिक के बाहर हुए जोरदार बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने इसे एक "इरादतन किया गया आतंकी हमला" बताया है। एफबीआई के लॉस एंजिलिस कार्यालय के प्रमुख अकील डेविस ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि धमाके का निशाना क्लिनिक था और उसे सोच-समझकर टारगेट किया गया। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि एजेंसी ने इसे आतंकी हमला क्यों माना और इसके पीछे कौन-से सबूत या कारण हैं।

कार बम ब्लास्ट की आशंका

अकील डेविस ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि वही व्यक्ति हमलावर था या नहीं। मामले से जुड़े दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि घटना की जांच संभावित कार बम विस्फोट के तौर पर की जा रही है। एक अधिकारी ने 'एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि जांचकर्ता मान रहे हैं कि मृतक शायद वही व्यक्ति था, जिसने विस्फोट किया, लेकिन जांच अभी शुरूआती दौर में है।

स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया

पाम स्प्रिंग्स के पुलिस प्रमुख एंडी मिल्स ने इस घटना को "इरादतन की गई हिंसा" बताते हुए कहा कि यह एक सुनियोजित हमला लगता है। शहर प्रशासन के अनुसार, धमाका शनिवार सुबह 11 बजे, नॉर्थ इंडियन कैनियन ड्राइव के पास हुआ था। इसके बाद तुरंत लोगों को उस इलाके से दूर रहने की चेतावनी दी गई।

क्लिनिक पर असर और डॉक्टर का बयान

जिस क्लिनिक को निशाना बनाया गया, वह 'अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर्स' है, जो प्रजनन संबंधित उपचार प्रदान करता है। क्लिनिक के संचालक डॉ. माहेर अब्दल्लाह ने पुष्टि की कि धमाके के कारण क्लिनिक क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन उन्होंने यह राहत की बात भी कही कि सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in