

दक्षिण 24 परगना : दो दिनों से लापता एक किशोर का एक सुनसान घर के अंदर फंदे से लटकता हुआ शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र 16 वर्ष है। यह घटना कुलतली थानांतर्गत कुंदखाली ग्राम में घटी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने किशोर के घर के पास ही एक सुनसान घर के अंदर से उसे फंदे से लटकता देख उसके परिजन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को उद्धार कर जयनगर कुलतली ग्रामीण अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि किशोर की किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी। इस बीच किशोर को फंदे से लटकते मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने किशोर की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच के लिए घर को घेर दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।