अरुणाचल की हिलांग याजिक ने बॉडीबिल्डिंग में स्वर्ण पदक जीता

महिला मॉडल फिजिक (155 सेमी तक) में देश को दिलाया पदक
BodyBuilding
अरुणाचल प्रदेश के बॉडीबिल्डर हिलांग याजिक
Published on

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के बॉडीबिल्डर हिलांग याजिक ने भूटान के थिम्पू में आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रौशन किया। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की। अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हिलांग ने इस बार साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में दो पदक जीते हैं। उन्होंने महिला मॉडल फिजिक (155 सेमी तक) में स्वर्ण और एक अन्य श्रेणी में रजत पदक जीता। इस दोहरे पदक के साथ, वह अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला एथलीट हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में फिजिक स्पोर्ट्स में स्वर्ण पदक जीता है।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दी बधाई

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने उनकी सफलता पर लिखा कि 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जीतने के लिए हिलांग याजिक को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने एक स्वर्ण और एक रजत जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। आपकी मेहनत, प्यार और त्याग ने देश में अरुणाचल के लिए एक नया अध्याय लिखा है।

13वें फेडरेशन कप में सिल्वर मेडल जीता था : अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले की रहने वाली हिलांग याजिक कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इसके पहले गोवा में आयोजित 13वें फेडरेशन कप में महिला स्पोर्ट्स फिजिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था। इस प्रदर्शन के बाद हिलांग को देश की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए चुना गया। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन और केरल बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा कोच्चि (केरल) में 11-12 मई को आयोजित चयन ट्रायल्स में हिलांग ने शानदार प्रदर्शन किया।

2024 में जीतीं थी दो प्रतियोगिताएं

इसके बाद उन्हें दो प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, जिसमें से एक, 56वीं एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 था, जो, इंडोनेशिया के बटम में अगस्त माह में आयोजित हुआ था। और दूसरा, 15वीं डब्ल्यूपीबीएफ वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन मालदीव में नवंबर में हुआ था। इन प्रतियोगिताओं में वुमेन्स मॉडल फिजीक और स्विमसूट वुमेन्स फिजीक कैटेगरी में भाग लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in