

हुगली : जिले में दो अलग अलग जगहों पर हुगली नदी में डूबे चार लोगों के शव बरामद कर लिये गये। पहली घटना सेवड़ाफुली गंगा घाट पर पानी की तेज बहाव के कारण एक युवक बह गया जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृतक का नाम प्रीतम दास (21) है। वह हरिपाल का रहने वाला था। वहीं दूसरी घटना श्रीरामपुर के गंगा घाट में दो किशाेरी और एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। उनके नाम अंजली महतो (13), निशा राय (17) और राेहन प्रसाद (17) हैं। गोताखोरों की मदद से तीनों के शव को बरामद कर लिये गये। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल भेजा गया। सूचना पाकर आपदा प्रबंधन के कर्मियों ने स्पीड बोट से तलाशी अभियान चलाया। घटना की सूचना पाकर रिसड़ा पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा और श्रीरामपुर नगरपालिका के पार्षद शांता गांगुली नदी तट पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। यहां उल्लेखनीय है कि सुर्खितल्ला घाट पर दो किशोरी के नहाने के दौरान डूबने लगी। इस बीच दो किशोरी को बचाने के घाट पर खड़े एक किशोर रोहन प्रसाद ने छलांग लगा दी। जिससे बाद में वह भी नदी की तेज धारा में बह गया था। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार और इलाके में शोक का माहौल है।