मतदाता सूची प्रकाशन से पूर्व खड़दह में BLO के घर पर हमला

तीव्र विरोध, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
BLO's house attacked in Khardah before publication of voter list
शिकायत पर मामले को लेकर परिवार से पूछताछ करती पुलिस
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

खड़दह : आगामी सप्ताह में मतदाता सूची के मसौदे (ड्राफ्ट) के प्रकाशन से ठीक पहले, पश्चिम बंगाल के खरदह में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के घर पर हुए हमले ने इलाके में गहरा तनाव और राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है। मंगलवार की देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई इस कायराना हरकत ने BLO की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

देर रात बदमाशों ने किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार, खरदह विधानसभा के 43 नंबर बूथ के BLO मानव चंद के सूर्यसेन अंचल स्थित आवास पर मंगलवार की देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने उनके घर पर ईंट-पत्थर फेंके और दरवाजे पर लगातार लात मारी, जिससे घर के लोग दहशत में आ गए। इतना ही नहीं, बदमाशों ने BLO और उनके परिवार को बुरा परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।

इस हमले से BLO मानव चंद और उनका पूरा परिवार बहुत डरा हुआ है। मानव चंद ने तुरंत देर रात खरदह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुरक्षा मांग को लेकर परिजनों का सख्त रुख

घटना के 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे परिवार में डर और बढ़ गया है। BLO मानव चंद की मां ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर उनके बेटे की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो वह उसे BLO का काम नहीं करने देंगी। उनका यह बयान आगामी चुनावी प्रक्रिया के दौरान BLO की जिम्मेदारी निभाने वाले कर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाता है।

राजनीतिक और सामाजिक हस्तक्षेप

हमले की खबर मिलते ही बुधवार को BLO अधिकार रक्षा समिति के सदस्यों ने मानव चंद के घर का दौरा किया। उन्होंने BLO को आश्वस्त किया कि वे घबराएं नहीं और उन्हें राज्य सरकार तथा पुलिस प्रशासन पर भरोसा है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, स्थानीय निर्दलीय पार्षद अर्पिता दासगुप्ता ने एक गंभीर दावा किया है। उन्होंने कहा है कि उनके वार्ड में SIR (Special Integrated Revision) से संबंधित काम कर रहे सभी BLO अपनी जान के खतरे में हैं, और एक BLO ने तो उन्हें फोन पर इस बारे में बताया भी है।

बीजेपी ने साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने इस घटना के लिए अप्रत्यक्ष रूप से राज्य की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी की बयानबाजी से उनके कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन मिलता है, जिसका नतीजा BLO पर हमलों के रूप में सामने आ रहा है। अर्जुन सिंह ने इस संवेदनशील मामले पर चुनाव आयोग की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है।

पुलिस ने फिलहाल खरदह थाने में शिकायत दर्ज कर ली है और घर से कुछ नमूने एकत्र किए हैं, लेकिन विरोध प्रदर्शन के बावजूद अब तक कोई गिरफ्तारी न होने से इलाके में तनाव व्याप्त है और BLO मानव चंद ने चुनाव आयोग से पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in