बीएलओ ड्यूटी विरोध: स्कूल में 'शून्य शिक्षक' होने की आशंका पर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन !

गाईघाटा के स्कूल में सिर्फ तीन शिक्षक; सभी को प्रशासनिक ड्यूटी पर भेजने के खिलाफ हंगामा, प्रशासन ने दिया आश्वासन
BLO duty protest: Parents protest over fears of 'zero teachers' in school!
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बनगांव (उत्तर 24 परगना): उत्तर 24 परगना जिले के गाईघाटा स्थित चंडीगढ़ स्पेशल कैडर एफपी स्कूल में मंगलवार को मतदाता सूची शुद्धिकरण (SIR) से संबंधित प्रशासनिक कार्य को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला। स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी के बावजूद, जब प्रशासन ने सभी कार्यरत शिक्षकों को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की ड्यूटी पर जाने का निर्देश दिया, तो इससे नाराज अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा।

स्कूल में शिक्षकों की गंभीर कमी

यह स्कूल लगभग 150 छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है, लेकिन यहाँ शिक्षकों की संख्या मात्र तीन है। अभिभावकों की सबसे बड़ी चिंता यही थी कि जब स्कूल में पहले से ही शिक्षकों की संख्या इतनी कम है, तो तीनों शिक्षकों को बीएलओ के काम के लिए मैदान में उतारने पर छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो जाएगी।

अभिभावकों ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे गरीब तबके से आते हैं और उनके पास इतना सामर्थ्य नहीं है कि वे अपने बच्चों के लिए ट्यूशन या गृह शिक्षक की व्यवस्था कर सकें। उनके बच्चों का भविष्य पूरी तरह से सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर निर्भर है। इस स्थिति में अगर स्कूल में एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं रहेगा, तो बच्चों का शैक्षणिक भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।

गेट पर ताला और विरोध

अपने बच्चों की पढ़ाई बाधित होने की आशंका से क्रुद्ध, अभिभावकों ने विरोध स्वरूप स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और स्कूल के अंदर मौजूद तीनों शिक्षकों को अंदर ही बंद कर दिया। अभिभावकों की एकमात्र मांग थी कि कम से कम एक शिक्षक को स्कूल में अवश्य रोका जाए ताकि छात्रों की कक्षाएं जारी रह सकें।

दिलचस्प बात यह है कि स्कूल के शिक्षकों ने भी अभिभावकों की चिंता को जायज ठहराया। शिक्षकों का मानना था कि आगामी परीक्षाओं को देखते हुए, प्रशासनिक कार्य के लिए उनकी अनुपस्थिति छात्रों की शिक्षा के लिए हानिकारक साबित होगी।

पुलिस और प्रशासन का हस्तक्षेप

हंगामे और गेट पर ताला जड़े जाने की सूचना मिलते ही गाईघाटा थाने की पुलिस और ज्वाइंट बीडीओ तुरंत मौके पर पहुँचे। अधिकारियों ने गुस्से में आए अभिभावकों को शांत करने की कोशिश की।

ज्वाइंट बीडीओ ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी और प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेगा कि स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियाँ जारी रहें। प्रशासन के इस आश्वासन के बाद ही अभिभावकों ने गेट का ताला खोला। हालांकि, अभिभावकों ने स्पष्ट किया कि जब तक वे शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में सुनिश्चित नहीं हो जाते, तब तक उनकी चिंता पूरी तरह से दूर नहीं होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in