गैस सिलेंडर की वजह से हुआ ब्लास्ट, 2 की मौत और 12 से ज्यादा लोग झुलसे

2 बच्चों की हालत गंभीर
गैस सिलेंडर की वजह से हुआ ब्लास्ट, 2 की मौत 
और 12 से ज्यादा लोग झुलसे
Published on

जोधपुर : जोधपुर में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से 14 महीने के बच्चे समेत दो की मौत हो गई और 14 लोग झुलस गये। दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा भीतरी शहर के गुलाब सागर क्षेत्र के पास मियां की मस्जिद इलाके में एक घर-दुकान में सोमवार शाम हुआ। पुलिस के अनुसार, भीतरी शहर में मिलां की मस्जिद के पास एक घर में गैस रिसाव होने से सिलेंडर में विस्फोट हो गया और आग लग गई। घर के नीचे ही दुकान थी, वह भी आग की चपेट में आ गई।

कई लोग आग की वजह से झुलसे

इस हादसे में करीब एकदर्जन लोगों के झुलसने की जानकारी सामने आयी है। घायलों को एमजीएच के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफएस भाटी ने बताया कि एक दर्जन से ज्यादा घायल आये हैं, जिनका उपचार चल रहा है। घटना में घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर घाटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और बचाव कार्य किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in