तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर युवती को किया ब्लैकमेल

blackmail
Published on

बनगांव : बनगांव थाना के ट बाजार निवासी युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुर्शिदाबाद के कांदी निवासी अभियुक्त युवक संजय को शादी का वादा कर शारीरिक शोषण करने और उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते हुए उससे 3 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का आरोप है कि लगभग साल भर पहले सोशल मीडिया पर उसका परिचय अभियुक्त युवक से हुआ था। दोनों में बातचीत शुरू होने पर उनमें प्रेम संपर्क हो गया था। पीड़िता का आरोप है कि अभियुक्त युवक ने उसे शादी का वादा कर उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संपर्क किया। इस दौरान उसने कई तस्वीरें भी ले लीं। पीड़िता का आरोप है कि अभियुक्त उसे उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। अभियुक्त ने उसे 3 लाख रुपये ले लिये। इसके बाद भी वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। अपना सबकुछ गंवाने के बाद भी अभियुक्त की धमकियों से परेशान होकर आखिरकार पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने कांदी से उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in