विमान दुर्घटना : मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की छत पर मिला ब्लैक बॉक्स

हादसे में मारे गये 265 लोगों के शव बरामद, जांच दल ने किया दुर्घटना स्थल का दौरा
black_box_symbolic
ब्लैक बॉक्स सांकेतिक तस्वीर
Published on

अहमदाबाद : एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। विमान का ब्लैक बॉक्स बी जे मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में एक इमारत की छत से बरामद किया गया। अहमदाबाद से लंदन जा रहा बोइंग विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही बी जे मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

हादसे में मारे गये 265 लोगों के शव बरामद

इस बीच इस हादसे में मारे गये 265 लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं। इनमें से 241 मृतक विमान में सवार यात्री और विमान चालक दल के सदस्य थे। पांच मृतक उस मेडिकल हॉस्टल के हैं, जहां विमान क्रैश हुआ था। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने शुक्रवार को कहा कि एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का ब्लैक बॉक्स बी जे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की छत से बरामद किया गया। एएआईबी ने बताया कि राज्य सरकार के 40 से अधिक कर्मचारियों ने दुर्घटनास्थल पर नागर विमानन मंत्रालय की टीमों के साथ जांच में भाग लिया।

क्या है ब्लैक बॉक्स?

छत से डीएफडीआर (ब्लैक बॉक्स) बरामद कर लिया गया है। ब्लैक बॉक्स एक छोटा उपकरण है जो उड़ान के दौरान विमान के बारे में जानकारी रिकॉर्ड करता है। यह विमानन दुर्घटनाओं की जांच में मदद करता है। एएआईबी ने बताया कि हादसे की जांच में एनआईए ससहित 7 एजेंसियां शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार सुबह पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद वे सिविल अस्पताल गये, जहां वे करीब 10 मिनट पीड़ितों से मिले।

सभी शव के पोस्टमार्टम पूरे, 10 मेडिकल छात्रों की भी हुई पहचान

गौरतलब है कि एअर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट एआई-171 ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सहित कुल 230 यात्री सवार थे। दो मिनट बाद ही फ्लाइट क्रैश हो गयी। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। मृतकों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल हैं जबकि सिर्फ एक यात्री की जान बची है। विमान जिस बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर गिरा, वहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। चार एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी की मौत हुई है जबकि हॉस्टल से 45 से ज्यादा छात्रों को सुरक्षित निकाला गया। पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी के शव की पहचान होते ही राजकोट में अंतिम संस्कार होगा। उनका बेटा कल अमेरिका से लौटेगा।

200 यात्रियों के परिजनों के ब्लड सैंपल लिये

विमान हादसे में अब तक 265 शव सिविल अस्पताल पहुंच चुके हैं और सभी शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है और अब उनको सुरक्षित रखने की तैयारी की जा रही है. पायलट, को-पायलट और 1क्रू मेंबर के शव की पहचान हो चुका है। यही नहीं इस हादसे में 10 मेडिकल छात्रों के शवों की भी पहचान हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार 200 यात्रियों के परिजनों के ब्लड सैंपल लिये जा चुके हैं और 72 घंटे में इन्हें शवों से मिलाने की प्रक्रिया पूरी होगी। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी के फ़ोरेंसिक जांच की जाने बाद ही शव सौंपें जायेंगे।

मारे गये लोगों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट लिये जा रहे

प्लेन क्रैश में मारे गये लोगों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट लिये जा रहे हैं। प्लेन क्रैश साइट पर एनएसजी की टीम जांच के लिए पहुंच गयी है। अहमदाबाद पुलिस खोजी कुत्ते लेकर क्रैश साइट पर पहुंची है ताकि मलबे में दबे किसी और जीवित व्यक्ति की तलाश की जा सके। एअर इंडिया ने अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक एअरपोर्ट पर मृतकों के परिजन की मदद के लिए हेल्प सेंटर खोला है। भारत के लिए 1800 5691 444 और भारत के बाहर से 8062779200 पर संपर्क कर सकते हैं।

बोइंग 787 विमानों की होगी सुरक्षा जांच

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस हादसे के बाद बोइंग 787-8/9 \विमानों की सख्त सुरक्षा जांच के आदेश दिये हैं। आगामी 15 जून से सभी उड़ानों की एक बार की विशेष जांच की जायेगी जिसमें फ्यूल, हाइड्रोलिक, इंजन कंट्रोल, एअर कंप्रेसर और टेकऑफ पैरामीटर्स की जांच शामिल है। ट्रांजिट जांच में ‘फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन’ भी अनिवार्य किया गया है। दो हफ्तों में पावर एश्योरेंस चेक अनिवार्य होंगे और पिछले 15 दिन की तकनीकी खराबियों की समीक्षा के आधार पर मरम्मत पूरी की जायेगी। जांच रिपोर्ट डीजीसीए को जमा करनी होगी।

जांच में भाग ले रही एजेंसियां

इस हादसे की जांच में जो सात एजेंसियां भाग ले रही हैं उनमें राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), गुजरात पुलिस, विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी), डीजीसीए, यूनाइटेड किंगडम की एअर एक्सीडेंट्स इन्वेस्टीगेशन ब्रांच (यूके-एएआईबी), यूनाइटेड स्टेट्स की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) शामिल हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in