बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस ने लाया "साइबर-बज्ज"

bkppolice
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस ने साइबर क्राइम के प्रति लोगों को सचेत करने को लेकर एक अनोखा व रोचक तरीका अपनाया है। इस क्रम में शुक्रवार को बारानगर थाना व साइबर क्राइम विभाग द्वारा "ई-प्रहरी" नामक कार्यक्रम के तहत एक बस तैयार की गयी जिसे "साइबर-बज्ज" (मोबाइल साइबर जागरूकता बस) का नाम दिया गया। बस का उद्घाटन डीसी साउथ जोन अनुपम सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि बस में साइबर जागरूकता से संबंधित कई शॉर्ट वीडियो और तस्वीरें दिखायी जायेंगी और इसके बाद एक छोटा क्विज प्रतियोगिता भी रखी जायेगी। प्रतियोगिता में जीतने वालों को पुलिस की ओर से पुरस्कृत भी किया जायेगा। बारानगर में साइबर-बज्ज के उद्घाटन कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के साथ लगभग 100 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि "साइबर-बज्ज" (मोबाइल साइबर जागरूकता बस) को लेकर हम विभिन्न थाना इलाकों में जायेंगे और लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के साथ ही इससे बचने, इस अपराध में मिलने वाली सजा और शिकार होने पर तुरंत क्या-क्या कदम उठाने हैं इन सबकी जानकारी देंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in