
हालीशहर : हालीशहर थाना अंतर्गत जीपी रोड इलाके के निवासी किशोर चौधरी ने गत दिनों हाजीनगर के सब्जी बाजार से अपना लाल रंग का टोटो चुरा लिये जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवायी थी। मिली शिकायत पर पुलिस ने छानबीन करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के नाम विनोद राम, मुकेश राय व अंकित कुमार साव बताये गये हैं। अभियुक्तों ने प्राथमिक पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार कर ली है। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी गया टोटो भी बरामद कर लिया।