‘बैरकपुर में मादक पर रोक लगाने के लिए की जायेगी विशेष कार्रवाई’

bkpcitypolice
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : मादक पदार्थों पर रोक लगाने और युवाओं को इससे दूर रखने को लेकर बैरकपुर कमिश्नरेट की ओर से गुरुवार को जहां स्कूली बच्चों के साथ कमरहट्टी, बैरकपुर, दक्षिणेश्वर सहित कई थाना की ओर से मादक पदार्थों के खिलाफ रैली निकाली गयी वहीं कमिश्नरेट कार्यालय में एक सचेनता शिविर भी लगाया गया। इस मौके पर बैरकपुर कमिश्नरेट के सीपी मुरलीधर शर्मा ने कहा कि युवाओं को मादक पदार्थों से दूर रहने को लेकर पूरे साल कुछ ना कुछ जागरुकता कार्यक्रम करते रहने की हमारी योजना है। इसके साथ ही हम बैरकपुर के कुछ थाना इलाके जहां मादक पदार्थों की तस्करी, खरीद ब्रिकी की शिकायतें हैं वहां विशेष अभियान चलाकर काम करेंगे। इसके लिए जरूरत पड़ी तो इन इलाकों में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की जायेगी। इस दिन आयोजित सचेतना शिविर में बैरकपुर कमिश्नरेट से डीसी हेडक्वार्टर अतुल विश्वनाथन, डीसी एसबी जॉय टुडू, डीसी सेंट्रल इंद्रबदन झा सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए। शिविर में हुई प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in