बैरकपुर में छात्रों के मार्गदर्शन के लिए कार्यक्रम का आयोजन

bkp
Published on

बैरकपुर : बैरकपुर विवेक मेला कमेटी ने डॉगलस मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल के सहयोग से बैरकपुर में अंचल के 22 स्कूलों के छात्र-छात्राओं के विभिन्न क्षेत्रों में मार्गदर्शन के लिए शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया। बताया गया है कि स्कूलों के लगभग 230 छात्र-छात्राएं इस संयोजन कार्यक्रम में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि बैरकपुर कमिश्नरेट के सीपी मुरलीधर, बैरकपुर महकमा शासक सौरभ बारिक, डीसी सेंट्रल इंद्रबदन झा, एसीपी मोहम्मद बददुज्जमां, विधायक राज चक्रवर्ती, बैरकपुर थाना प्रभारी स्वपन कुमार छाबड़ी, बैरकपुर विवेक मेला कमेटी के महासचिव डॉ . सम्राट तपादार, बैरकपुर डॉगलस मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक रेक्टर विल्सन गिडला, बैरकपुर डॉगलस मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया गिडला ने जहां छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने, उच्च शिक्षा लेने के लिए उन्हें प्रेरित किया वहीं अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के विभिन्न सवालों के भी जवाब देकर भी उनका मार्गदर्शन किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in