

दक्षिणेश्वर : दक्षिणेश्वर थाने की पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर थाना इलाके से 8 ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार कर उन्हें बैरकपुर कोर्ट में पेश किया। अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है। उनके नाम नारायण बर्मन (32), मिथुन चंद्र दास (38), कमला बर्मन (47), शांति बाला दास (40), कोहिमा खातून (32), फूल रानी दास (40), अनिला बर्मन (38) व राधारानी सरकार (40) हैं। अभियुक्त मिथुन असम के धुबरी व कोहिमा, जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी के निवासी हैं जबकि अन्य सभी कूचबिहार के निवासी बताये गये हैं। दक्षिणेश्वर पुलिस ने उन्हें बेलघरिया एक्सप्रेसवे के निकट मेट्रो रेलवे पार्किंग के पास से पकड़ा। उनके पास से 100 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। बताया जा रहा है कि गांजा की यह खेप यहां पहुंचायी गयी थी जिसकी संभवतः तस्करी करने के योजना थी जिसे विफल कर दिया गया।