वामपंथियों ने देश के इतिहास को किया विकृत, तृणमूल भी उसी राह पर : सुकांत

bkp
Published on

बैरकपुर : एक विश्वविद्यालय के छठे सेमेस्टर के प्रश्न में क्रांतिकारियों को कथित तौर पर आतंकवादी बताये जाने को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है। इस मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजुमदार ने कहा कि वामपंथियों ने बंगाल के इतिहास को विकृत किया है और वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस भी उसी रास्ते पर चल रही है। क्रांतिकारी या आतंकवादी? इस पर बहस चल रही है। आरोप है कि एक विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर के इतिहास ऑनर्स के छठे सेमेस्टर के प्रश्न में आतंकवादियों द्वारा मारे गए मिदनापुर के तीन जिला मजिस्ट्रेटों के नाम पूछे गए हैं। बुधवार की परीक्षा के बाद इस प्रश्नपत्र को लेकर विवाद बढ़ गया है। जैसे ही यह मामला सामने आया, आलोचनाओं का तूफान आ गया है और सवाल उठने लगे हैं। इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजुमदार ने कहा कि वामपंथियों ने पश्चिम बंगाल की शिक्षा व्यवस्था को विकृत किया है और वर्तमान में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस उसी रास्ते पर चल रही है। तृणमूल विधायक को लिखे पत्र को लेकर उन्होंने जो पोस्ट किया था, उसके बारे में उन्होंने कहा कि इस पत्र के प्रकाशित होने के बाद एक बार फिर साबित हो गया कि तृणमूल चोर है और उसने नौकरियां चुरायी हैं। पैसे के बदले नौकरियां दी गयीं थीं। केंद्रीय राज्य मंत्री गुरुवार को बैरकपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे जहां उन्होंने पूछे गये सवालों पर यह जवाब दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in