बैरकपुर शिल्पांचल के कई इलाके हुए जलमग्न, घोला थाने में भरा पानी

अस्पताल की लिफ्ट में पानी भरने से हुई परेशानी
bkp
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : लगातार हो रही बारिश से बैरकपुर शिल्पांचल के बैरकपुर, खड़दह, टीटागढ़, पानीहाटी, कमरहट्टी, बरानगर पालिका क्षेत्र के कई इलाकों में जल जमाव हो गया। इससे एक तरह से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया। पानीहाटी के एचबी टाउन, घोला बाजार, सोदपुर, राजा रोड सहित कई इलाके जलमग्न हो गये यहां तक कि कई घरों में भी पानी चला गया। ऐसी ही समस्या घोला पुलिस स्टेशन में देखी गयी। लगातार बारिश से घोला थाने में पानी भर गया जिससे पुलिस कर्मियों को ही नहीं थाने में पहुंचे आम लोगों को भी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। इलाके के लोगों ने कहा कि पानीहाटी के निचले इलाकों में घोला इलाका भी है जहां बारिश में जल जमाव की समस्या सालों से है। उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी है कि कुछ किया भी नहीं जा सकता है। सड़कों को ऊंचा किये जाने के बाद सड़कों पर जल जमाव कम हुआ है मगर देखा जा रहा है कि पानीहाटी के कई इलाकों में निकासी की परेशानी से वहां थोड़ी सी बारिश में भी जल जमाव हो जा रहा है जो कई दिनों तक बना रहता है। इस परिस्थिति में पानीहाटी पालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे ने कहा कि पालिका द्वारा पंप के जरिये जहां-जहां जल जमाव अधिक हुआ है वहां से पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं खड़दह के बलराम बोस सेवा सदन अस्पताल परिसर में भी पानी भर जाने से वहां कर्मियों और मरीजों को परेशानी हुई। बताया गया है कि अस्पताल की लिफ्ट में पानी भर जाने से लिफ्ट की सेवा बंद करनी पड़ी जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। स्थानीय पार्षद स्वराज दास ने कहा कि अस्पताल परिसर में पानी भरने से दिक्कतें आयी थीं मगर पंप के जरिये पानी निकाला गया जिसके बाद सेवा सामान्य हो पायी। वहीं टीटागढ़ के एपी देवी रोड, एसपी मुखर्जी रोड, टीटागढ़ बाजार, स्टेशन रोड सहित कई इलाकों में भी जल जमाव ने लोगों के जीवन को प्रभावित किया। दुकानदार दुकानें बंद रखने को बाध्य हुए। कमरहट्टी, बेलघरिया, आगरपाड़ा इलाकों में बीटी रोड के दोनों ओर पानी भर जाने से गाड़ियों की गति कम रही जिससे सुबह से कुछ घंटे ट्रैफिक धीमा रहा। बरानगर के हरिजनबस्ती, टॉबिन रोड, डनलप, आलमबाजार सहित कई इलाकों में जल जमाव हो गया हालांकि पालिकाओं द्वारा पंप के जरिये पानी निकालने की व्यवस्था की गयी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in