मरम्मत के लिए सप्ताह में दो दिन बंद रहेगा सोदपुर फ्लाईओवर

वैकल्पिक मार्गों से चलेंगे वाहन
bkp
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर: सोदपुर फ्लाईओवर के तत्काल जीर्णोद्धार की जरूरत को समझते हुए इसकी मरम्मत का काम इस महीने की 19 तारीख से शुरू होने जा रहा है। हालांकि इसे पूरी तरह बंद रखने के बजाय बारासात कॉलोनी मोड़ फ्लाईओवर की तरह सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को बंद रखकर मरम्मत का काम जारी रहेगा। मरम्मत कार्य 15 सितंबर तक जारी रहेगा। जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार इस फ्लाईओवर के कुल 28 गर्डरों में 56 बेयरिंग बदलने होंगे। फ्लाईओवर के नीचे सौ से अधिक दुकानें हैं। जिस हिस्से में जीर्णोद्धार किया जाएगा, उस हिस्से के व्यापारियों को भी अपनी दुकानें बंद रखने को कहा गया है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने पहले ही योजना बना ली है ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या न हो। पहले से ही इस फ्लाईओवर पर 10 टन से अधिक वजन वाले भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक थी। सप्ताह में उक्त दो दिनों में जब काम होगा तब बड़े और भारी वाहनों को बीटी रोड पर गिरजा मोड़ से एकफोर्ड रोड होते हुए 8 नंबर रेलगेट नंबर, रासमणि मोड़, आरएन एवेन्यू और केयामोर होते हुए मध्यमग्राम-सोदपुर रोड पर कांचकल मोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा। हालांकि छोटे वाहन 6 नंबर रेल गेट से रामचंद्रपुर रोड होते हुए बीटी रोड तक जाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए सोदपुर फ्लाईओवर के जीर्णोंद्धार का काम सप्ताह में दो दिन चलेगा और इस दौरान ब्रिज बंद रहेगा। चूंकि काम छुट्टी के दिन होगा इसलिए यातायात का दबाव कम रहेगा और वैकल्पिक सड़कों का इस्तेमाल होने से लोगों को परेशानी भी नहीं होगी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in