
सन्मार्ग संवाददाता
कांचरापाड़ा : ट्रेन में कुछ युवकों के हथियार लेकर चढ़ने और दादागिरी करने, यात्रियों को डराने और प्रतिवाद करने पर एक बुजुर्ग दंपति की पिटायी करने का प्रतिवाद करने पर यात्री एक युवक के हाथ पर चाकू से प्रहार करने का आरोप सामने आया है। आरोप है कि अभियुक्त युवकों ने प्रतिवादी अरिजीत विश्वास के हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार की शाम रानाघाट लोकल में घटी। कांचरापाड़ा निवासी अरिजीत विश्वास शाम करीब 6 बजे कांचरापाड़ा स्टेशन से रानाघाट लोकल के पहले डिब्बे में सवार हुआ था। बैरकपुर जाने वाली ट्रेन जैसे ही कांकीनाड़ा पहुंची, युवकों का एक ग्रुप भी ट्रेन में चढ़ गया। आरोप है कि उनके हाथ में धारदार हथियार थे। आरोप यह भी है कि उन्होंने खुलेआम हथियार निकाल कर 'दादागिरी' शुरू कर दी। वे गालीगलौज करने लगे तो एक बुजुर्ग दंपति ने उन्हें रोका। कथित तौर पर युवकों ने पलटकर बुजुर्ग की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। यह देख अरिजीत ने उनका प्रतिवाद किया। आरोप है कि बैरकपुर में ट्रेन रुकते ही उनमें से एक युवक ने अचानक चाकू निकाला और अरिजीत के बाएं हाथ पर वार कर दिया। वह लहूलुहान हालत में ट्रेन से उतर गया। अस्पताल में उपचार के बाद उसने बैरकपुर स्टेशन पर रेलवे पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा। अरिजीत का आरोप है कि वहां उसकी शिकायत नहीं ली गयी जिस पर उसने क्षोभ जताया। आरोप है कि इसके बाद दमदम जीआरपी ओसी के हस्तक्षेप से एफआईआर दर्ज की गई। इस घटना को लेकर अरिजीत व अन्य यात्रियों ने आशंका जतायी कि यह वार घातक साबित हो सकता था। अतः जरूरी है कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाया जाये।