कौस्तभ बागची को पुलिस ने फिर दी नोटिस

bkp
Published on

बैरकपुर : मोहपुर थाने की पुलिस ने भाजपा नेता कौस्तभ बागची को शनिवार को दूसरी बार नोटिस दी है। पहली नोटिस में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने उन्हें 4 तारीख को मोहनपुर थाने में 11 बजे तक तलब किया था हालांकि उस दिन वे उपस्थित नहीं हुए। वहीं इसके बाद शनिवार को मोहनपुर पुलिस स्टेशन की ओर से भाजपा नेता को दूसरी बार नोटिस देते हुए उन्हें 8 जुलाई को 11 बजे मोहनपुर थाने में उपस्थित होने को कहा गया है। यहां बता दें कि 4 जुलाई को दी गयी नोटिस पर हाई कोर्ट के वकील व भाजपा नेता कौस्तभ बागची ने कोर्ट में उनके केस की चल रही सुनाई का हवाला देते हुए उपस्थित नहीं हो पाने की जानकारी पुलिस को दी थी। साथ ही अन्य किसी तारीख पर बुलाये जाने की अपील की थी। वहीं इसके बाद पुलिस की ओर से महज एक दिन के बाद ही उन्हें पुनः नोटिस देकर थाने में तलब किया गया है। उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई को मोहनपुर थाना इलाके के एक निजी नर्सिंग होम में एक मरीज की मौत हो जाने के बाद भाजपा नेता के वहां पहुंचकर अस्पताल में डॉक्टरों, अस्पताल कर्मियों को धमकाने और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किये जाने को लेकर नर्सिंग होम प्रबंधन ने शिकायत दर्ज करवायी है। मिली शिकायत के आधार पर ही भाजपा नेता को पुलिस ने तलब किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in