
सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर : फुटबॉलर लियोनेल मेसी के 38वें जन्मदिन पर मंगलवार को उनके प्रशंसकों ने एक बार फिर एक ऐसा किया है जिसकी चर्चा पूरे बैरकपुर में हो रही है। मेसी और अर्जेंटीना के समर्थकों द्वारा बनाये गये इच्छापुर अर्जेंटीना फैन्स क्लब की ओर से मेसी के 38वें जन्मदिन पर 38 पाउंड का विशेष केक बनवाया गया जिसे इस दिन काटकर उनके प्रशंसकों ने मेसी की लंबी उम्र की कामना की। इसके साथ ही क्लब की ओर से इलाके में लोगों को चावल, दाल, पांच तरह के फ्राइड राइस, मछली, मीट, पायस, चटनी और 38 तरह की मिठाइयां भी खिलायी गयीं। क्लब के प्रमुख शिबे पात्रा, स्वप्ना पात्रा और रवींद्रनाथ दास ने बताया कि वे मेसी का जन्मदिन पिछले बीस वर्षों से मना रहे हैं जिसकी शुरुआत 2005 से हुई थी। इसके बाद इस क्लब की स्थापना हुई जहां अंचल के युवाओं को निःशुल्क फुटबॉल की ट्रेनिंग दी जाती है। शिबे पात्रा बैरकपुर में एक और चीज के लिए चर्चित है और वह है उन्होंने अर्जेंटीना टीम के रंग में ही अपने पूरे घर को भी रंगवाया है।