कई मांगों को लेकर वामपंथियों ने बैरकपुर में निकाला जुलूस

bkp
Published on

बैरकपुर : स्मार्ट मीटर रद्द करने, स्मार्ट मीटर श्रम कोड रद्द करने, पुलिस द्वारा विकास भवन के सामने धरने पर बैठे शिक्षकों पर लाठीचार्ज करने, पानीहाटी की डॉक्टर छात्रा तिलोत्तमा को एक साल से न्याय नहीं मिलने के विरोध में मंगलवार को केंद्रीय वाम ट्रेड यूनियनों के साथ ही उत्तर 24 परगना जिला समिति की ओर से बैरकपुर में एक प्रतिवाद जुलूस निकाला गया। यह जुलूस बैरकपुर स्टेशन परिसर से शुरू होकर एसएन बनर्जी रोड, बीटी रोड, चिड़ियामोड़, शहीद मंगल पांडेय रोड, फीडर रोड से होते हुए मंडलपाड़ा मोड़ पर समाप्त हुआ। इस जुलूस के बाद एक छोटी सभा भी आयोजित की गई। सीटू की अखिल भारतीय नेता गार्गी चटर्जी, एआईसीसीटीयू के राज्य सचिव बासुदेव बोस, एटक नेता रवीन्द्र प्रसाद के अलावा यूटीयूसी के तापस विश्वास, एआईसीसीटीयू के जिला सचिव नबेंदु सेनगुप्ता, सीपीआईएम पश्चिम बंगाल राज्य समिति के सदस्य सायनदीप मित्रा, अमल सेन ने इस बैठक को संबोधित किया। जुलूस में एआईयूटीसी नेता पार्थ गांगुली, टीयूसीसी जिला एवं राज्य समिति के कार्यकर्ता तथा सभी वामपंथी ट्रेड यूनियनों के समर्थक शामिल हुए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in