न्यू बैरकपुर : न्यू बैरकपुर थाना अंतर्गत बोदाई कुंदुरपुकुर इलाके में गुरुवार की रात एक व्यक्ति का तालाब से शव बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इलाके के कुछ लोगों ने तालाब में शव को देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर शव बरामद किया। मृतक की पहचान इलाके के ही निवासी कानू पात्रा (38) के रूप में की गयी। छानबीन में सामने आया कि कानू प्रायः इस तालाब में नहाने के लिए आता था। दुर्घटनावश कानू की तालाब में डूबने से मौत हुई है या इसके पीछे कोई और कारण है इन दोनों ही दिशाओं में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।