भाजपा के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा इंफाल पहुंचे

शरत कुमार ने किया पात्रा का स्वागत
भाजपा के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा इंफाल पहुंचे
Published on

इंफाल : भाजपा के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा मेइती और कुकी समुदायों के विधायकों से मुलाकात करने के लिए सोमवार को यहां पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, इंफाल हवाई अड्डे पर उतरने के बाद संबित पात्रा हेलिकॉप्टर से चुराचांदपुर रवाना हो गए।

वह जिले में कुकी संगठनों के नेताओं और भाजपा विधायकों से मुलाकात करेंगे। भाजपा मणिपुर के महासचिव के शरत कुमार ने पात्रा का स्वागत किया। पात्रा की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हाल ही में मणिपुर के 21 विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अलग-अलग पत्र लिखकर राज्य में ‘लोकप्रिय सरकार’ के गठन की मांग की थी ताकि शांति और सामान्य स्थिति बहाल हो सके।

मणिपुर में वर्तमान में राष्ट्रपति शासन लागू है। इन पत्रों पर 13 भाजपा विधायकों, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के तीन, नागा पीपुल्स फ्रंट के तीन और दो निर्दलीय विधायकों के हस्ताक्षर हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय ने 29 अप्रैल को ये पत्र प्राप्त किए थे। विधायकों ने पत्र में लिखा है, ‘हम मानते हैं कि मणिपुर में लोकप्रिय सरकार का गठन ही शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने का एकमात्र रास्ता है।’ सूत्रों ने बताया कि संबित पात्रा चुराचांदपुर से लौटकर इंफाल में भाजपा विधायकों से मुलाकात करेंगे।

पात्रा ने इससे पहले फरवरी में मणिपुर का दौरा किया था। केंद्र ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया था। मई 2023 से राज्य में मेइती और कुकी समुदायों के बीच जारी जातीय हिंसा में अब तक 260 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in