तृणमूल के पाड़ाय समाधान पर भाजपा नेताओं ने कसा तंज

bjp
REP
Published on

कोलकाता : तृणमूल के पाड़ाय समाधान पर अब भाजपा नेताओं ने तंज कसा है। भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि सरकार की दुआरे सरकार योजना नाकाम रही तो अब मुहल्ले में समस्या सुलझाने के नाम पर तृणमूल के गुंडे लोगों को डराने-धमकाने जायेंगे। हर बूथ पर लाखों रुपये खर्च करने के लिए पैसे कहां से लायेंगे। यह सरकार डीए का पैसा नहीं दे पा रही है। इसके साथ ही अर्जुन सिंह ने कहा कि तृणमूल भाषागत विदेश की राजनीति कर रही है। इस क्रम में पाड़ाय समाधान पाड़ा के दादाओं को मौका देने जैसा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार और इस सरकार के दादाओं की पोल खोल चुकी है। यहां हर भाषाभाषी भारत का नागरिक है। उन्होंने कहा कि जो लोग आम लोगों के लिए समस्या पैदा करते हैं वे समाधान करने पहुंचेंगे तो उन्हें झाड़ू से खदेड़ा जायेगा। वहीं भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि दरअसल पाड़ाय-पाड़ाय समाधान तृणमूल की निजी समस्याओं को सुलझाने की योजना है। पाड़ा-पाड़ा में योजनाओं के नाम पर कटमनी लेने को लेकर तृणमूल नेताओं के बीच जो विवाद चल रहा है यह योजना उसे ही सुलझाने के लिए है। लोगों के पास कटमनी लेने वाले नेताओं की पहुंचने की हिम्मत नहीं है। जनता कॉलर पकड़कर इन्हें बाहर कर देगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in