बीजेपी युवा मोर्चा का बैंडेल फांड़ी अभियान

बीजेपी युवा मोर्चा का बैंडेल फांड़ी अभियान
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : बीजेपी युवा मोर्चा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कुल पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बैंडेल फांड़ी के सामने अभियान चलाया। बैंडेल पीरतल्ला से रैली निकालते हुए बीजेपी समर्थक बैंडेल पुलिस फांड़ी पहुंचे। पहले से ही फांड़ी के दोनों गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था और बैरिकेडिंग कर दी गई थी। प्रदर्शनकारी जब फांड़ी के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे तो उनकी पुलिस से तीखी बहस और धक्का मुक्की हो गई। कुछ प्रदर्शनकारियों ने लोहे के गेट पर चढ़ने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया। इसके बाद आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे। इस दौरान कुछ महिला कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर पुलिस फांड़ी के भीतर घुस गयीं। बीजेपी लॉ सेल के सदस्य मृणमय मजुमदार ने बताया कि घटना के बाद देर शाम को पुलिस ने बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in