बंगाल में भीख मांगते नजर आए BJP नेता, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

BJP नेता का भीख मांगते वीडियो देख मचा हड़कंप, बंगाल में राजनीति गरमाई
बंगाल में भीख मांगते नजर आए BJP नेता, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
Published on

कोलकाता - पश्चिम बगांल के एक BJP नेता का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह भीख मांगते हुए नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में कटोरा है जिसमें वह लोगों से पैसे देने की गुजारिश कर रहे हैं। इस नेता का नाम इंद्रजीत सिन्हा है। एक समय इंद्रजीत बीजेपी के ताकतवर नेताओं में से एक थे। ऐसा कहा जा रहा है की वीडियो में वह बीरभूम जिले के तारापीठ स्थित श्मशान के बाहर बैठ कर भीख मांग रहे हैं। इंद्रजीत एक समय बंगाल भाजपा के स्वास्थ्य सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक थे। वर्तमान में वह पाई-पाई के मोहताज हैं।

इंद्रजीत 'बुलेट दा' के नाम से मशहूर थे। एक समय बंगाल के लग-भग सभी अस्पतालों में उनका नाम बोलता था। वह जरूरत पड़ने पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाते थे। वह राज्य के हेल्‍थ सर्विस सेल के फाउंडर मेंबर भी रहे हैं। इंद्रजीत पिछले दो सालों से कैंसर से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही वह आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं। 

इंद्रजीत ने बयान देते हुए कहा कि.....

"मैंने पार्टी के लिए दिन-रात काम किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को किसी भी बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर और उन्हें सस्ती दवाइयां उपलब्ध करवाकर मैंने बहुत से लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया है। पार्टी के कार्यक्रमों का आयोजन करते समय मैं बहुत ज़्यादा कर्ज़ में डूब गया। इसलिए आज मैं अपना इलाज नहीं करवा पा रहा। अपना खाना भी नहीं खरीद सकता। मुझे लोगों से भीख मांगनी पड़ती है।"

उन्होंने आगे कहा कि "पार्टी के कुछ नेताओं ने मुझे जानबूझकर बदनाम करने की साज़िश रची। पार्टी अब बहुत बड़ी हो गई है। भाजपा अब पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल है। बहुत सारे सांसद और विधायक हैं, लेकिन मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता की बातें उनके कानों तक नहीं पहुंचती। मैं तारापीठ में कुछ स्थानीय लोगों के यहां रहने को मजबूर हूं।"

इंद्रजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

इस मामले की खबर जैसे ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को मिली उन्होंने तुरंत जिला अध्यक्ष को फोन कर इंद्रजीत को अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने भी उनकी जानकारी ली। इसके बाद 2 फरवरी को रातों रात ‌इंद्रजीत को कोलकाता के एक नामी अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in