दिलीप घोष को बधाई देने पहुंचे भाजपा के कई नेता

सीएम ने भेजे फूल
दिलीप घोष के घर पर मौजूद मंगल पांडेय, सुनील बंसल, ज्योतिर्मय सिंह महतो व सुकांत मजूमदार
दिलीप घोष के घर पर मौजूद मंगल पांडेय, सुनील बंसल, ज्योतिर्मय सिंह महतो व सुकांत मजूमदार
Published on

कोलकाता : दिलीप घोष शुक्रवार दोपहर एक निजी और अनौपचारिक समारोह में विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। शादी का समय शाम 5:30 बजे तय किया गया है। दिलीप की मां, अन्य परिवार के सदस्य और उनकी दुल्हन रिंकू मजूमदार का परिवार भी मौजूद रहेगा। वहां उनके कुछ दोस्त भी होंगे। दिलीप की शादी की खबर आने के बाद से ही उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। शुक्रवार को राज्य भाजपा के नेता उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर गए। इनमें प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और महासचिव लॉकेट चटर्जी भी शामिल हैं।

सुकांत दिलीप घोष के लिए फूलों का गुलदस्ता, मिठाई का डिब्बा और धोती व पंजाबी लेकर गये थे। अन्य भाजपा नेता भी फूल और मिठाइयां लेकर आए। कुछ लोगों के हाथों में अन्य उपहार भी थे। दिलीप ने प्रत्येक को एक उपहार दिया। उन्होंने लॉकेट को एक साड़ी दी। बाकी लोगों में से कुछ को पजामा और पंजाबी के सेट दिए गए।

संयोगवश, कल यानी 19 अप्रैल को दिलीप का जन्मदिन है। ऐसे में यह तय किया गया है कि दिलीप का जन्मदिन शनिवार की सुबह मनाया जाएगा, जब वह मॉर्निंग वॉक पर जाएंगे। दिलीप के साथ रोजाना सुबह की सैर पर जाने वाले लोगों ने ही उनका जन्मदिन मनाने की पहल की है।

प्रियरंजन दा ने भी काफी उम्र में की थी शादी

शुक्रवार को दिलीप घोष के घर से निकलते हुए सुकांत ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि दिलीप की शादी में कुछ भी असामान्य है। आपने पहले भी कई राजनीतिक हस्तियों की शादियां देखी होंगी। प्रियंजन दासमुंशी की शादी देखी। इंद्रजीत गुप्ता की शादी देखी। इस शादी में कुछ भी असामान्य नहीं है। जो लोग राजनीति में हैं, जो लोग सामाजिक जीवन में हैं, वे अपना सामाजिक और राजनीतिक कार्य करने में इतने व्यस्त होते हैं कि शादी में देर कर देते हैं जैसा कि प्रियरंजन दा ने किया था। दिलीपदा और नवविवाहित जोड़े का आगे का जीवन सुखमय हो। आपको कामयाबी मिले। टीम की ओर से हम उन्हें बधाई देते हैं।’ सुकांत शाम को होने वाली शादी में उपस्थित नहीं होंगे।

दिलीप के करीबी सूत्रों के अनुसार, पिछला लोकसभा चुनाव हारने के बाद जब दिलीप थोड़ा उदास थे, तो रिंकू ने ही सबसे पहले उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। रिंकू तलाकशुदा व गृहिणी होने के साथ ही एक बेटे की मां हैं। उनका बेटा सेक्टर 5 में आईटी क्षेत्र में काम करता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in